जानें, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, क्या देने होंगे दस्तावेज, जानें पूरी प्रक्रिया [Know, where and how to get the Corona vaccine registered, what documents will have to be given, know the whole process]

 

कोरोना वैक्सीन : एक मई से शुरू होगा 18 साल से ऊपर की उम्र वालों का टीकाकरण

जानें, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, क्या देने होंगे दस्तावेज, जानें पूरी प्रक्रिया


भारत में 18 साल की ऊपर की उम्र वालों का वैक्सीनाइजेशन 1 मई से किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। यदि आप भी कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार नए नियमों के साथ अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी पूरी की जा सकेगी। कोविड ऐप और आरोग्य सेतु के जरिए कोई व्यक्ति परिवार के चार सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन करवा सकता है। बता दें कि 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।

कोरोना टीकाकरण के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी

कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी आईडी कार्ड की फोटो कापी ले जाना होगा। इसके साथ ही अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देना होगा ताकि वैक्सीनाइजेशन से संबंधित दी गई सूचना आपको मिल सके। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा। वहीं 45 से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होगा।



कहां कराएं रजिस्ट्रेशन, क्या देनी होगी जानकारी

कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा। वहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा। वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। वहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है।

 

आरोग्य सेतु एप में ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु ऐप में CoWin tab पर जाना होगा। यहां आपको वैक्सीनेशन टैब का विकल्प दिखाई देगा। इस पर आपको टैप करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज आपके सामने खुल जाएगा। यहां आपसे मांगी गई जानकारियों को सबमिट करना होगा। साथ ही आपसे दस्तावेज भी मांगे जाएंगे।
  • अगर रिजस्ट्रेशन कर रहा शख्स सीनियर सीटीजन की श्रेणी में आता है तो रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें, अगर वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो  Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions) पर क्लिक करना होगा। वहीं 45 से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होगा। रजिस्टर होने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर कंफर्मेंशन मैसेज भेजा जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपका अकाउंट डिटेल दिखेगा। बता दें कि एक व्यक्ति दर्ज किए गए मोबाइल नंबर से 4 लोगों को जोड़ सकता है। इसके लिए आपको ऐड बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अन्य लोगों की जानकारियों को रजिस्टर करा सकते हैं।
  • रजिस्टर्ड नामों के डिटेल के सामने आपको एक्शन का कॉलम दिखाई देगा। यहां आप कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने  Book Appointment for Vaccination  का पेज खुलेगा। यहां आप अपनी जानकारी को भरने के बाद  SEARCH के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर्स की लिस्ट आपके सामने प्रदर्शित होगी। आप इनमें से किसी भी एक सेंटर को चुन सकते हैं और दिए गए तारीख पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। बता दें कि आप अपनी सुविधा के अनुसार तारीख का वैक्सीनेशन सेंटर का चयन कर सकते हैं।
  • आपके सामने पेज पर  Appointment Confirmation का विकल्प होगा जिसे आपको कंफर्म करना होगा।
  • अंत में आपके सामने Appointment Successful का पेज दिखेगा। इसके बाद आप अपने वैक्सीनेशन डिटेल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।


इधर सोनू सूद ने लांन्च किया फ्री कोविड 19 हेल्प

कोरोना महामारी में भी सोनू सूद एक बार फिर लोगों की मदद के लिए तैयार हो गए हैं। हाल ही में अब उन्होंने फ्री कोविड 19 हेल्प लॉन्च किया है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। फ्री कोविड हेल्प के तहत कोरोना टेस्ट से लेकर डॉक्टर की सलाह मुफ्त में ली जा सकेगी। इसके लिए सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स साथ मिलकर  काम करेंगे। उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जिस पर कोविड संबंधी जानकारी मिल सकेगी। सोनू ने ट्वीट में लिखा- ‘आप आराम करिए, मुझे टेस्ट हैंडल करने दीजिए। फ्री कोविड हेल्प लॉन्च।‘ उल्लेखनीय है कि सोनू सूद पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों की मदद करते आ रहे हैं। पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। उसके बाद वो उनके लिए रोजगार का इंतजाम करते देखे गए। अब जब देश में फिर से कोरोना संकट गहरा गया है तो सोनू सूद तेजी से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।  

राज्य सरकार उठाएगी खर्चा, जानें, फ्री वैक्सीन अभियान को लेकर राज्यों की क्या है तैयारी?

इस बार कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। इसी बीच कई  राज्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए फ्री में वैक्सीन देने का निर्णय लिया है। हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 साल से अधिक की आयु के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली से पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और ओडिशा की राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुकी हैं।


Post a Comment

और नया पुराने