चंडीगढ़ । प्रदेश की मनोहर सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देते हुए उनके लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाले चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ देने का निर्णय लिया है ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की ओर एक कदम बढ़ाया जा सके. सरकारी बुलेटिन से मिली जानकारी के मुताबिक इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है.
सरकारी बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार अब ग्रामीण चौकीदारों को 12% की दर से ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के सीधे-सीधे 7017 ग्रामीण चौकीदारों को फायदा पहुंचेगा. वहीं सरकार के इस फैसले से सरकार के वित्तीय खजाने पर लगभग हर वर्ष 7.07 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.