चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ा दी है. पहले कोरोना महामारी के चलते 31 मई तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2-3 हजार केस रोजाना सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने छुटि्टयों को 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए
कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं.
इससे पहले हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ाकर 31 मई तक के लिए कर दिया था. उस वक्त भी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस बात का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि हरियाणा में 31 मई तक लॉकडाउन लगा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि 1 जून से हरियाणा में स्कूल खुल सकते हैं. लेकिन न ही पैरेंट्स इसके लिए तैयार दिखे और न ही स्टूडेंट्स में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई खास क्रेज नज़र आया. जबकि सरकार भी इस बार स्कूल खोलकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
जिसके बाद गुरुवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 31 मई के बाद 15 दिन की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा कर दी. हालांकि इन छुट्टियों को लेकर अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.