ई-श्रमिक कार्ड से मिलेगा इन 12 सरकारी योजनाओं का लाभ

ई-श्रमिक कार्ड से मिलेगा इन 12 सरकारी योजनाओं का लाभ



केंद्र सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक मजदूरों सहित कामगारों के लिए ई-श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कामगारों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। देश का कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार यह कार्ड बना सकता है। ई-श्रमिक कार्ड से लाभार्थी कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इस समय देश में 12 ऐसी सरकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ ई-श्रमिक कार्ड से उठाया जा सकता है। यदि आपने ई-श्रमिक कार्ड बनवा रखा है तो आप इन 12 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। और यदि आपने अभी तक ई-श्रमिक कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द बनवाएं ताकि आपको भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड की सहायता से जिन सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे उसकी जानकारी दे रहे हैं। इसी के साथ ई-श्रमिक कार्ड बनवाने का तरीका भी बता रहे हैं ताकि आप इससे फायदा उठा सकें।

ई-श्रमिक कार्ड से आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान समय में ई-श्रमिक कार्ड से इन 12 सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया है। ये योजनाएं इस प्रकार से हैं-
1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
2. स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
5. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
6. अटल पेंशन योजना
7. प्रधानमंत्री आवास योजना
8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
9. आयुष्मान भारत योजना
10. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
11.  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाएं 
12. महामारी, अकाल के दौरान बांटी जाने वाली सहायता का लाभ मिलेगा।

ई-श्रम कार्ड बनवाना क्यों हैं जरूरी

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनवाना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस कार्ड के माध्यम से आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ सरकार की ओर से मिल सकेगा। ई-श्रम कार्ड ये प्रमाणित करता है कि आप इन योजनाओं का लाभ लेने के पात्र हैं। सरकार भी श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जागरूक कर रही है। इसके लिए लेबर विभाग द्वारा समय-समय पर शिविर भी लगाए जा रहे है ताकि देश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार यह कार्ड बनवा सकें। 


यूपी में ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में सरकार ने दिए 1000 रुपए

अभी पिछले दिनों राज्य की यूपी सरकार ने राज्य के ई-श्रम कार्ड धारकों को 500 रुपए प्रति माह की घोषणा के मुताबिक दिसंबर और जनवरी की किस्त यानि 1000 रुपए श्रमिकों के खातें में डाले हैं। इस तरह यूपी में राज्य की योगी सरकार की ओर से राज्य के श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। बता दें कोराना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए सहायता राशि प्रदान की है। अभी फिलहाल श्रमिकों को 500 रुपए प्रति माह दी जाने वाली सहायता राशि मार्च 2022 तक प्रदान की जाएगी। 

Post a Comment

और नया पुराने