टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

 

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर


टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे. 

दिल्लीः टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पत्रकारों ने उनके निधन की खबर ट्वीट की है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत स्तब्ध हो गाय है. कई पत्रकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. पत्रकारों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.


रोहित सरदाना के निधन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, ''बहुत ही भयानक समाचार है. जाने-माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आज सुबह दिल का दौरा पड़ा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'


'



वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ''हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.''


वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने लिखा कि अब से थोड़ी देर पहले हमारे साथी का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये भगवान की नाइंसाफ़ी है. ॐ शान्ति



रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने शोक जताया. उन्होंने लिखा, ''पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. ॐ शांति.''



सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही लोग सदमे में आ गए. कई लोगों को तो एक पल को यकीन ही नहीं हुआ कि रोहित अब हमारे बीच नहीं रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है और वो कोरोना से भी संक्रमित थे. यूजर्स ना सिर्फ इस दुखद खबर को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. ट्विटर पर #RohitSardana नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. रोहित सरदाना, भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान एंकर में से एक रहे हैं. रोहित ने डेढ़ दशक के अपने करियर में अपनी एंकरिंग से हिंदुस्तान के कोने-कोने में अपने नाम का परचम लहराया


😔😔😔😔


Post a Comment

أحدث أقدم