Complete information of how to become an IPS officer

Surender Sain 🥰🥰



Complete information of how to become an IPS officer


आईपीएस या इंडियन पुलिस सर्विस (indian police service) ये एक बहोत बड़ी पोस्ट है और एक आईपीएस ऑफिसर बनना लोगो का सपना होता है क्योंकी इस पोस्ट को पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमें सफल नहीं हो पाते और कुछ लोग ये नहीं जानते की आईपीएस ऑफिसर बन्ने के लिए किस तरह की पढाई करनी चाहिए और इसके लिए किस किस चीज़ की जरुरत होगी तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने ? (How to become an IPS in india information in hindi) हाउ तो बेकोमे अन आईपीएस ऑफिसर इन इंडिया इनफार्मेशन इन हिंदी , आईपीएस बन्ने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ( What are the qualification to become an ips) , आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कोनसा एग्जाम दे और इसके लिए शारीरिक योय्ग्य चाहिए आपको इन्ही सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी

आईपीएस का फुल फॉर्म इडियन पुलिस सर्विस (INDIA POLICE SERVICE) होता है एक आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको कई एग्जाम (Exam) पास करने होते है , फिजिकल टेस्ट (Physical Test) होता है ट्रेनिंग होती है और भी कई सारे टेस्ट होते है ये सब क्लियर करने के बाद ही आपकी पोस्टिंग होती है और आप एक आईपीएस ऑफिसर (ips officer) कहलाते है इस आईपीएस पोस्ट (IPS Post) के लिए हर साल लाखो लोग इस एग्जाम में बैठते है और सिर्फ गिने चुने लोग ही इसे पास कर पाते है ऐसा इशलिये क्यों की कुछ लोगो को आईपीएस बन्ने के लिए जो जो रिकुवारमेंट होती है उनके बारे में अच्छे से पता नहीं होता तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आईपीएस के लिए एलिगिबिल्टी (Eligibility) क्या है , कितनी हाइट चाहिए , कितना चेस्ट होना चाहिए इत्यादि आइये जान लेते है

आईपीएस ऑफिसर एग्जाम एलिगिबिलिटी (ips officer exam eligibility in hindi)

आईपीएस बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच में होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर एससी (SC) / एसटी (ST) कैंडिडेट के लिए 5 साल की छुट है

आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी फिल्ड में

आईपीएस एग्जाम (IPS Exam) को , इंडिया (india) , नेपाल (Nepal) और भूटान (bhutan) के लोग दे सकते है

शारीरिक योग्यता आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ( Physical Requirement for IPS Officer)

पुरुष (Male) : पुरुष के लिए कम से कम 165cm लम्बाई (Height) होनी चाहिए ये जनरल कैंडिडेट के लिए है अगर आप एससी (SC) / ओबीसी (OBC) केटेगरी के है तो इसके लिए आपको कम से कम हाइट 160cm चाहिए इसके अलावा 84cm चेस्ट (Chest) यानि सीना होना चाहिए



महिला (Female) : महिला के लिए हाइट कम से कम 150cm होनी चाहिए जो की जनरल कैंडिडेट (General Candidate) के लिए है और एससी (SC) / ओबीसी (OBC) केटेगरी के महिलाओ के लिए लम्बाई 145cm होनी चाहिए इसके साथ ही महिलाओ की चेस्ट 79cm होनी चाहिए

ऑय साईट (eye sight) : ठीक आखो के लिए आखो का विज़न (Vision) 6/6 या 6/9 होना चाहिए और विक आई विज़न 6/12 या 6/9 होना चाहिए

तो ये कुछ रिकुवार्मेंट है जो एक आईपीएस ऑफिसर में होनी चाहिए तो अगर आपके पास ये सब क्वालिफिकेशन (Qualification) और शारीरिक योग्यता है तो ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते है और एक आईपीएस ऑफिसर यानि पुलिस ऑफिसर बन सकते है आइये जान लेते है कैसे आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बने ?

आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी


 1. बारवी क्लास पास करे 

एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन्ने के लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो बस आपको सबसे पहले बारवी पास करनी होगी

 2. अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में

जैसे ही आप 12वी पास करले इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उसमे अपनी ग्रेजुएशन / डिग्री पूरी करे क्यों की एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन्ने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुर है तभी आप आईपीएस एग्जाम में बैठ सकते है


 3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे

जैसे ही आपको ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो इसके बाद आप यूपीएससी (UPSC) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो फाइनल इयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है तो अगर आप IAS , IPS , IRS जैसे एग्जाम देने है तो सभी के लिए आपको UPSC Exam देना होगा क्योंकी यूपीएससी ही इन एक्साम्स को कंडक्ट करता है और ये सबसे मुस्किल एग्जाम है


जैसे ही आप यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) के लिए अप्लाई करदेते है इसके बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होगा सबसे पहला होता है प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam) , दूसरा द मेन एग्जाम (The Main exam) और लास्ट में होता है इंटरव्यू (Interview) ये सब क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और आप एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन जाते है.


 4. अब प्रेलिमिनारी एग्जाम क्लियर करे

यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है The preliminary exam, इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानि की चार आप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरुरी है


 5. अब मेन एग्जाम क्लियर करे

जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर करलेते है इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहोत मुस्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको रिटेन (Written Exam) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है ये थोडा मुस्किल होता है तो इस एग्जाम को बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होगे


 6. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे

जैसे ही आपके दोनों राउंड क्लियर होजये उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाता है जो की करीब 45 मिनट का होता है तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते है जो आपसे काफी मुस्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा तभी आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर (ips officer) बन सकते है


 7. अब आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी करे

जैसे ही आप सरे क्लियर करलेते है इसके बाद आपको आईपीएस ऑफिसर बन्ने के लिए ट्रेनिंग पूरी करनी होती है तो इसके लिए आपको मसूरी और हैदराबाद जैसे शेहरो में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी होजाती उसके बाद पोस्टिंग दी जाती है तो इस तरह आप एक आईपीएस ऑफिसर (ips officer) बनते है


Thank you ☺️

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने