हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 जल्दी से अपना नाम देखें [Haryana Ration Card List, APL / BPL 2021]

 

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021: Haryana Ration Card List, APL / BPL

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021: 


हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 को हरियाणा के नागरिको के लिए खाद्य और आपूर्ति विभाग (Department of food and supplies) के Online Portal पर जारी कर दिया है | राज्य के जिन लोगो ने राशन कार्ड बनवाने के लिए हाल ही में आवेदन किया है वह लोग इस Haryana Ration Card List में अपना और अपने परिवार का नाम खाद्य और आपूर्ति विभाग की Official Website के माध्यम से ऑनलाइन  देख सकते है | इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ हरियाणा के वह सभी लोग उठा सकते है जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है |

Haryana Ration Card New List 2021- हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

हरियाणा सरकार द्वारा हर व्यक्ति की आय और परिवार की स्थिति के आधार पर APL/BPL Ration Card New List को जारी किया जाता है | इस लिस्ट के आधार पर जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उन लोगो के लिए BPL राशन कार्ड बनाये जाते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनके लिए APL Ration Card बनाये जाते है और इस के आधार पर व्यक्ति को APL /BPL लिस्ट में चुना जाता है |राज्य के लोगो को अब कही जाने की ज़रूरत नहीं है अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Haryana Ration Card List 2021 में अपना नाम चैक कर सकते है | आज हम आपको बताएगे कि आप किस प्रकार राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है |


नई हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021

जिन लोगो का नाम Haryana Ration Card List में आएगा उन राशन कार्ड धारको को राज्य सरकार द्वारा हर महीने राज्य की हर राशन की सरकारी दुकानों पर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चीनी ,चावल ,गेहू ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेगे | राशन कार्ड को आप पहचान के रूप में भी इस्तेमाल भी कर सकते है |राशन कार्ड मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए फोकस में आता है जो गरीब हैं और जीवन में बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राशन कार्ड उन्हें बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत पर एक निश्चित आवश्यकता खरीदने में मदद करता है।

हरियाणा राशन कार्ड नयी घोषणा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हरियाणा में भी नवंबर तक राशन कार्ड धारको को मुफ्त में राशन मुहैया कराया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, फोर्टिफाइड आटा 5 रुपये प्रति किलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा। किसी लाभार्थी को यदि राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वह जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय अथवा मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर-18001802087 व 1967-बी.एस.एन.एल. पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

राशन कार्ड नई अपडेट

हरियाणा के राशन कार्ड धारको को केंद्रीय सरकार द्वारा आगामी 3 महीनों के लिए प्रति माह 7 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करने की घोषणा की गई है, जिसमें चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं Rs 2 प्रति किलोग्राम दिए जायेगे | देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को कोविद -19 से निपटने के लिए एक राहत पैकेज है | हरियाणा के राशन कार्डधारी भी इससे लाभान्वित होंगे। अगर आप भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तो अपने राशन कार्ड के ज़रिये राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है |

हरियाणा राशन कार्ड

राज्य के सभी लोगो के पास अपना राशन कार्ड होना चाहिए । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हरियाणा के नागरिकों को भी सस्ता राशन राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा वितरित किया जाता है । इस योजना के अन्तर्गत राज्य में गेहॅूं, चावल, चीनी एवं केरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किये जाते हैं। राशन कार्ड का उपयोग आप सिर्फ खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कामो के लिए भी उपयोग कर सकते है ।राशन कार्ड के बनवाने के लिए जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करे ।


राशन कार्ड के प्रकार

एपीएल राशन कार्ड – एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । इस राशन कार्ड वाले परिवारों सरकार द्वारा राशन की दुकान से 15 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाता है ।

बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किये जाते है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है ।इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 25 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाता है ।

एएवाय राशन कार्ड – एएवाय राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी कोई निश्चत आय नहीं है इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 35 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाता है ।
राशन कार्ड के लाभ
इस राशन कार्ड के ज़रिये आप अपनी वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस , के लिए आवेदन भी कर सकते है |
राशन कार्ड का उपयोग लोग अपनी पहचान के रूप में भी कर सकते है |
राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के नागरिक राशन की दुकान से रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि प्राप्त कर सकते है |

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे ?

राज्य के जो लोग Haryana Ration Card List में अपना नाम खोजना चाहते है तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

1.सर्वप्रथम लाभार्थी को Department of food and supplies की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
Website
इस होम पेज पर आपको MIS & Reports का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे | इसके बाद Reports पर क्लिक करे |

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Window खुल जाएगी | इस पेज पर आपको Ration Card का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको जिले के अनुसार DFSO नामो की एक सूची दिखाई देगी |
    इस सूची में से आपको अपने जिले पर क्लिक करना होगा |
    इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा |
    इसके बाद आपके सामने Haryana Ration Card List खुल जाएगी | इस प्रकार आप अपना नाम Haryana Ration Card List में देख सकते है |

शिकायत दर्ज कैसे करे ?

सबसे पहले आपको AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा

इस पेज पर आपको Lodge to Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रीवांस का फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इस फॉर्म के बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Complainant Details , Grievance Pertains to , Grievance Details आदि भरनी होगी।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

दर्ज शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?

सबसे पहले आपको AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर आपको View Status of your Grievance का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको अपना ग्रीवांस नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने दर्ज शिकायत की स्थिति आ जाएगी।

Contact us

H.Q. Officers of Food & Supplies Deptt. हरयाणा

Distt. Food & Supplies Controller in the स्टेट

Email ID Of Officers/Branch Incharges at H.Q and दफस्क

LIST OF DGRO (DISTRICT GRIEVANCE REDRESSAL OFFICER)

Haryana Ration Card List Helpline नंबर

Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 & 1800-180-2087

Consumer Help Line Number:- 1800-180-2087



Post a Comment

और नया पुराने