हरियाणा में गरीब परिवारों को मिलेंगे ₹5000 सरकार ने दी जानकारी | आओ जानें पूरी खबर
![]() |
अनिल विज हरियाणा गृहमंत्री |
चंडीगढ़ | जैसा कि आपको पता है कि कोरोना का काल चल रहा है | इससे सभी गरीबों का काम ठप हो गया है| जिन परिवारों के पास बीपीएल कार्ड है उन सब को हरियाणा सरकार की तरफ से ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी |जिससे वह कोरोना काल में अपने परिवार का भरण पोषण कर सके |
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में फंसे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की मदद के लिए उन्हें 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। कोरोना की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी कड़ी पाबंदियां लागू हैं। इसकी वजह से गरीबों ना रोजगार मिल रहा है और ना ही किसी तरह की आय हो रही है। इसे देखते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है और उन्हें कोविड की वजह घर में ही रहना है। उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।'