BSNL के इस धासु ऑफर ऑफर ने मचा रखा है धमाल 2021 में , 94 रुपए में पाएं सब कुछ फ्री |आइये जानते है

BSNL के इस धासु ऑफर ऑफर ने मचा रखा है धमाल , 94 रुपए में पाएं सब कुछ फ्री


94 रुपए में पाएं सब कुछ फ्री


टेक डेस्क । टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नये नये प्लान पेश करती रहती हैं. ग्राहकों को लुभाने की इस अंधाधुंध दौड़ में BSNL भी पीछे कहां रहने वाली थी. BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक रिचार्ज प्लान पेश किया है जो ₹94 की कीमत में आता है. अगर यह रिचार्ज ग्राहक करवाता है तो उसे हाई स्पीड 4जी डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. यदि आप कम कीमत में लंबी वैधता के प्लान का इंतजार कर रहे थे तो BSNL का ₹94 वाला प्लान आपकी पहली पसंद साबित हो सकता है. भारत संचार निगम BSNL समय-समय पर ऐसे सस्ते प्लान अपने ग्राहकों के लिए लाता रहता है. आज हम BSNL द्वारा पेश किए गए कुछ किफायती प्लान के बारे में आपको बताएंगे.

94 का कम बजट वाला रिचार्ज प्लान

BSNL के इस ₹94 के कम बजट वाले प्लान की खासियत यह है कि इसमें 3 महीने यानी कुल 90 दिन की वैलिडिटी ग्राहक ऑफर की जाती है. इसके साथ-साथ इस प्लान का उपयोग करने पर आपको हाई स्पीड डाटा के साथ साथ फ्री कॉलिंग का बेनिफिट भी दिया जा रहा है. यानी ग्राहक 90 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट मुफ्त कॉलिंग कर पाएंगे. 100 मिनट की मुफ्त कॉलिंग की लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों से सामान्य शुल्क वसूला जाएगा. इस प्लान में ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग और डेटा तो मिल ही रहा है साथ ही साथ मुफ्त में अपने फोन करने वालों को आप कॉलर ट्यून भी सुना पाएंगे. इसकी एक और खास बात है कि यह रिचार्ज प्लान मौजूदा बीएसएनल ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है बीएसएनल के नए जुड़ने वाले उपभोक्ता इस का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

98 का रिचार्ज प्लान

BSNL के द्वारा ₹98 का रिचार्ज प्लान दिया गया है जिसके अनुसार प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है इसके साथ-साथ अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग भी प्रदान की जाती है.साथ ही ग्राहक प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा का आनंद उठा पाएंगे. इस प्लान में 42 दिन की वैधता दी जाती है.

WhatsApp ग्रुप में जुड़े

Haryana E Khabar Whatsapp Group Link

Post a Comment

और नया पुराने