मिलिए हरियाणा के ‘पैडमैन’ से, जो करीब 1 साल से घर-घर जाकर बांट रहे सेनेटरी पैड
![]() |
Padman of Haryana |
Padman of Haryana: जगदीप की पत्नी ने शहर की कई कॉलोनियों में रहने वाले प्रवासी परिवारों की महिलाओं और किशोरियों को घर-घर जाकर सेनेटरी पैड देने शुरू कर दिए.
रोहतक. बॉलीवुड फिल्म में आपने पैडमैन (Padman) की कहानी देखी होगी. समाज को जागरूक करने के लिए वह एक काल्पनिक कथा थी. लेकिन आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं रियल लाइफ के पैडमैन से, जो एक अलग ही अलख जगाए हुए हैं. इस पैडमैन का नाम जगदीप (Jagdeep) है, लेकिन उसने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी सुनीता और कई अन्य समाज सेवा से जुड़े लोगों की भी सहायता ली.
महिलाओं और किशोरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन महिलाओं की परेशानी समझ कर सुनीता ने अपने पति जगदीप से चर्चा की और कहा कि हम इनका कैसे सहयोग कर सकते हैं. इसके बाद जगदीप ने कई सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया और एक योजना तैयार की कि शहर के अंदर रहने वाले प्रवासी परिवारों की किशोरियों और महिलाओं को उनके घरों तक मुफ्त सेनेटरी पैड भिजवाएं जाएं, ताकि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और किसी तरह की बीमारियों की चपेट में ना आए.
जगदीप को इसमें काफी सहयोग मिला और उन्होंने और उनकी पत्नी ने शहर की कई कॉलोनियों में रहने वाले प्रवासी परिवारों की महिलाओं और किशोरियों को घर-घर जाकर सेनेटरी पैड देने शुरू कर दिए. पिछले 1 साल से यह सिलसिला यूं ही चल रहा है और अब तो उनकी मदद के लिए कई छात्राएं भी आगे आई हैं. जो हर महीने इन कालोनियों में जाती हैं और महिलाओं को उनकी जरूरत के मुताबिक उनके घर पर ही सेनेटरी पैड मुहैया कराती हैं और साथ-साथ उनको स्वच्छता को लेकर जागरूक भी करती हैं.
इन छात्राओं का कहना है कि उन्हें अच्छा लगता है कि जो महिलाएं अज्ञानता के कारण अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं होती, उनको हम स्वच्छता के बारे में बताते हैं. साथ ही जिनको कभी भी सेनेटरी पैड की जरूरत होती है तो वह हमारे अनुभव टोली कार्यालय से किसी भी वक्त ला सकती हैं.