![]() |
गांव को सैनिटाइजेशन कर रहे युवा |
ऐलनाबाद 15 मई ( हनुमान जांदू ): ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार को देखते हुए गांव भुरटवाला में युवाओं ने अपने स्तर पर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया | गांव के सह समाजसेवी हनुमान जांदू ने बताया कि गांव के हित में प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और ना ही प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्र की कोई चिंता है इसलिए सभी युवाओं ने मिलकर ढाणी और पूरे गांव के घर घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया |
युवाओं ने ग्राम वासियों से आह्वान किया कि वह अपनी सुरक्षा अपने हाथों में रखें तथा गांव की सुरक्षा गांव के युवा अपने हाथों में ले | गांव के अंदर बाहर से आने वाले प्रत्येक नागरिक का डाटा इकट्ठा करें वही जरूरत पड़ने पर गांव में ठीकरी पहरा भी लगाया जाएगा |
" उन सब का यही कहना है कि अगर हर व्यक्ति अपनी अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखें तो हम करना को आसानी से मात दे सकते हैं "
इस मौके पर ग्राम वासियों ने भी सभी का एक शानदार पहल की प्रशंसा करते हुए अहम योगदान को सराहा | इस मौके पर सुरजीत रहाड़, हनुमान जांदू, पुनीत अचार्य ,कुलदीप,सुभाष, संदीप नोखवाल,विष्णु खोड़,गौरव, अजय सुभाष रहाड़, पृथ्वी सुथार, अशोक टाक आदि युवा मौजूद थे