HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन,

HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
HSSC /ssc Recruitment 2021


HSSC Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कैनल पटवारी और पटवारी के पदों पर भर्ती (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए (HSSC Recruitment 2021) 8 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए 25 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. 


इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.hssc.gov.in/index पर क्लिक करके इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती (HSSC Recruitment 2021) प्रकिया के तहत कुल 1688 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 1100 रिक्तियां कैनल पटवारी के लिए और 588 रिक्तियां पटवारी के लिए है.


HSSC Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण


सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा


कैनल पटवारी – 1100 पद


भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा, पंचकुला


पटवारी – 588 पद


HSSC Recruitment 2021 के लिए वेतन


पटवारी – रु. 5200-20200 + 2400 जी.पी.


कैनल पटवारी – रु. 19900-63200


HSSC Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड


कैनल पटवारी – उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.


पटवारी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए


HSSC Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा


कैनल पटवारी – उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


पटवारी- उम्मीदवारों की आयु 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


HSSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क


जनरल (पुरुष / महिला) – 100 / – रु.


जनरल (हरियाणा की महिला) – रु. 50 / –


हरियाणा के अनुसूचित जाति / बीसी / ईबीपीजी उम्मीदवार (पुरुष) – रु. 25 / –


एससी / बीसी / हरियाणा के ईबीपीजी उम्मीदवार (महिला) – रु. 13 / –


HSSC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


HSSC Recruitment 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न


जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी, कंसर्न सब्जेक्ट (75% वेटेज) और हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट, कल्चर आदि से 90 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे. साथ ही हरियाणा से संबंधित 25% प्रश्न पूछे जा सकते हैं. परीक्षा के कुल अंक 100 हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे.

WhatsApp ग्रुप में जुड़े

Haryana E Khabar Whatsapp Group Link

Post a Comment

أحدث أقدم